Indian batsman Rohit Sharma has showered praises on former skipper and legendary cricketer Mahendra Singh Dhoni ahead of the One Day International series against Australia, which is slated to begin on January 12. Speaking to mediapersons, Sharma said that Dhoni’s brings calmness to the group.According to Sharma, the presence of Dhoni, who was nicknamed ‘captain cool’ during his tenure as Indian team skipper, is “also a bit of help to the captain.Terming Dhoni’s inclusion in the team as a massive factor.
टीम इंडिया के एकदिवसीय मैचों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई खुलासे किए हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि कैसे धोनी की मौजूदगी भर से टीम इंडिया बदल जाती है। 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”पिछले वर्षों में हमने देखा है कि वह ड्रेसिंग रूम और मैदान पर किस तरह की मौजूदगी रखते हैं। उनके आसपास होने का मतलब है समूह के हर तरफ शांति होना है
#IndiaVsAustralia #1stODI #RohitSharma #MSDhoni